देश के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर आज हमारे बीच नहीं रहें। वह 67 वर्ष के थे और कैंसर से जूझ रहे थे। गुरूवार की सुबह 8.बजकर 45 मिनट पर उन्होंने मुम्बई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बुधवर को इरफान खान के निधन की खबर से बॉलीवुड से उभर नहीं पाया था कि ऋषि कपूर के निधन की खबर आ गयी। 2018 में 27 वर्ष के बाद ऋषि कपूर के साथ 102 नॉट आउट फिल्म करने वाले अभिताभ बच्चन ने इस बारे में सबसे पहले ट्विट किया है।
हालत बिगड़ने पर रात को अस्पताल में भर्ती कराया
अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद पिछले साल सितम्बर में भारत लौट कर आये अभिनेता ऋषिकपूर का स्वास्थ्य अचानक खराब होने की वजह से उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने यह जानकारी दी थी। 67 वर्षीय ऋषि कपूर को बुधवार की सुबह उनके परिवार ने एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रणधीर ने बताया कि वह अस्पताल में है और वह कैंसर से पीडि़त है और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
ऋषिकपूर का फिल्मी सफर
ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 1970 में अपने पिता की फिल्म ‘‘मेरा नाम जोकर’’ से डेब्यू किया था । इस फिल्म में ऋषि ने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर शुरुआत 1973 में फिल्म बॉबी से की थी। अपने करियर में 1973.2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया। बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया। ऋषि अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो में से एक थे। उन्होने बॉलीवुड की कई रोमांटिक हिट फिल्में दीं। ऋषि ने पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया।
ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ निर्देशित की। ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत से हमेशा ही रोमांटिक किरदार निभाया था