बिलासपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 मार्च को बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसकी तैयारी में प्रशासन पूरी तरह से लग गई है। हालांकि राष्ट्रपति भवन से अभी मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं आया है। लेकिन, प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद 1 मार्च को दोपहर में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री उनकी अगवानी करेंगे। एयरपोर्ट से ही राष्ट्रपति भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हेलिकाप्टर से शाम छह बजे बिलासपुर आएंगे। उनके साथ राज्यपाल अनसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बिलासपुर आएंगे। बिलासपुर पहुंचने के बाद शाम को राष्ट्रपति के साथ बिलासपुर हाईकोर्ट के जजों के लिए हाईटी रखा गया है। हाईटी सर्किट हाउस में होगा या हाईकोर्ट कैंम्पस में, अभी यह तय नहीं हुआ है। रात में राष्ट्रपति चुनिंदा लोगों के साथ डिनर लेंगे। राष्ट्रपति रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे।
जनकारी के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद अगले दिन 2 मार्च सुबह दस बजे गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वहां विश्वविद्यालय के पांच नए भवनों का उद्घाटन करेंगे। दीक्षांत समारोह करीब एक घंटे का होगा। इसके बाद राष्ट्रपति रायपुर जाएंगे। एयरपोर्ट से फिर वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
पता चला है, राष्ट्रपति भवन के अधिकारी एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के अफसरों से इस पर भी बात कर रहे हैं कि क्या एयरफोर्स का मझोला विमान बिलासपुर एयरपोर्ट पर भी लैंड कर सकता है। हालांकि, बिलासपुर विमान पार्र्किंग की सुविधा नहीं है। रायपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि बिलासपुर में तकनीकी तौर पर लैंडिंग में कई सारी दिक्कतें होंगी। बिलासपुर में दिवंगत राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के बाद कोविंद दूसरे राष्ट्रपति होंगे, जो नाइट हाल्ट करेंगे। 1985 में बिलासपुर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह बिलासपुर आए थे।