संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस आगामी सप्ताह पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वह करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब भी जाएंगे। वे रविवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगे और यहां प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करेंगे। वे यहां जलवायु परिवर्तन पर एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
माना जा रहा है कि गुटेरस की इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीकरण की नापाक कोशिश भी कर सकता है। गुटेरस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बताया, ‘वह अगले मंगलवार करतारपुर साहिब भी जाएंगे जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अंतिम दिन बिताए थे।’
अफगानिस्तान के शरणार्थियों को पाकिस्तान में शरण देने के 40 बरस पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को वे 17 फरवरी को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पाक सरकार और संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी मामलों की एजेंसी तथा शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त फिलिप्पो ग्रांडी संयुक्त रूप से कर रहे हैं।