बिलासपुर . जनगणना 2021 में शुरू होगा। जनगणना के पहले चरण का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ । दूसरे व अंतिम दिन प्रशिक्षण राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर ) पर केंद्रित रहा । जनगणना निदेशालय रायपुर के सहायक संचालक अजय कुमार ने प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण के जनगणना के प्रभारी अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर डिगेश पटेल एवं सहायक प्रभारी अधिकारी झील जायसवाल ने भी प्रशिक्षण दिया ।
जिले के अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, नगर निगम के जोन कमिश्नरों , नगर पालिका व नगर पंचायतों के सीएमओ समेत जिले के चुनिंदा कर्मचारियों को दूसरे दिन जनगणना के पहले चरण के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण जल संसाधन परिसर के प्रार्थना भवन में दिया गया ।
एनपीआर पर फोकस
प्रशिक्षण के दूसरे दिन जनगणना निदेशालय रायपुर के सहायक संचालक अजय कुमार ने सुबह 10.30 से 11.45 बजे तक एनपीआर के उद्देश्य,परिभाषा , एनपीआर प्रश्नोत्तरी व शेड्यूल बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद एनपीआर मोबाइल एप , प्रबंधन व नियंत्रण सीएमएमएस पार्ट-1, सीएमएमएस पार्ट-2 , एचएलबी मेपिंग एप फॉर सुपरवाइजर पार्टिश ऑन सीएमएमएस पोर्टल एवं प्रशासनिक पूछताछ पर प्रशिक्षण दिया गया।
दो दिनी प्रशिक्षण समाप्त
जनगणना 2021 के लिए जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । जनगणना के पहले चरण में कार्य के लिए विस्तार से जानकारी दी गई।
झील जायसवाल, सहायक प्रभारी अधिकारी जनगणना,बिलासपुर